नेशनल डेस्क। अगर आपने भी रेल यात्रा करने का प्लान बनाया है तो यह खबर आपके काम की है। दक्षिण पूर्व रेलवे 5 फरवरी तक 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के हिजली स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने (third line connectivity) के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। जिसकी वजह से 29 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द किये जाने की वजह से पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओड़िशा के साथ-साथ दक्षिण के भी कई राज्य प्रभावित होंगे। इसके साथ ही बंगाल से चलकर दक्षिण के राज्यों में स्थित स्टेशनों सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
देखिए ट्रेनों की लिस्ट
12821/12822, शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द
- 12073/12074, हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जन-शताब्दी एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द
- 18037, खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड मेमू एक्सप्रेस 31 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द
- 18038, जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस एक से पांच फरवरी तक रद्द
- 08061/08062, हावड़ा-जालेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल एक से चार फरवरी तक रद्द
- 12703, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस एक, दो और चार फरवरी को रद्द
- 12704, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 31 जनवरी, एक और तीन फरवरी को रद्द
- 18045, शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द
- 18046, हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 31 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द
- 18007, शालीमार-भंजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 जनवरी से दो फरवरी तक रद्द
- 18008, भंजपुर-शालीमार इंटरसिटी एक्सप्रेस एक से तीन फरवरी तक रद्द
- 22853, शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द
- 22854, विशाखापत्तनम-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द
- 12881, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस एक और तीन फरवरी को रद्द
- 12882, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी और दो फरवरी को रद्द
- 12245, हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस एक और पांच फरवरी को रद्द
- 12246, यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 31 जनवरी और तीन फरवरी को रद्द
- 22835, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द
- 22836, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द. 08007, शालीमार-भंजपुर स्पेशल तीन फरवरी को रद्द
- 08008, भंजपुर-शालीमार स्पेशल पांच फरवरी को रद्द
- 08011, भंजपुर-पुरी साप्ताहिक स्पेशल तीन फरवरी को रद्द
- 08012, पुरी-भंजपुर साप्ताहिक स्पेशल चार फरवरी को रद्द
- 22874, विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द
- 22873, दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द
- 12895, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द
- 12896, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द
- 22605, पुरुलिया-विल्लुपुरम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द
- 22606, विल्लुपुरम-पुरुलिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…