इस एयरपोर्ट पर 43 करोड़ की कोकीन के साथ एक विदेशी महिला गिरफ्तार

टीआरपी डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर करोड़ों रुपये की कोकीन को जब्त किया गया है। इस कोकीन के साथ एक विदेशी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह महिला अपनी ट्राली बैग में ड्रग्स छिपाकर लाई थी। अधिकारियों ने बताया कि महिला लाओस और दोहा से होते हुए भारत आई थी। महिला को एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ा गया।

इस तरह हत्थे चढ़ी महिला

कस्टम विभाग के एडीशनल कमीश्नर शौकत अली नुरबी के मुताबिक, 28 जनवरी को टर्मिनल 3 पर COTE D’IVRE से आई एक महिला जो लाओस और दोहा से होते हुए भारत आई थी। उस महिला को जांच के लिए एयरपोर्ट पर जब रोका गया तो जांच के दौरान उसकी ट्रॉली बैग से सफेद रंग का पाउडर बरामद हुआ। पाउडर को बैग के नीचे छिपाया गया था।

जांच के दौरान ये पता चला कि वह कोकीन ड्रग्स है। इसकी कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पूछ-ताछ जारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर