टीआरपी डेस्क। विगत दिनों से ही साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे है। अब तो आलम ऐसा हैं की मुख्यमंत्री के नाम से भी फर्जी काम करते हुए भी खौफ नहीं है। ऐसी ही एक खबर उत्तरप्रदेश से मिली जहा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी और उनके फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोपित पत्रकार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नेकी टीम ने आरोपित फ्रीलांसर पत्रकार के उड़ीसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपित की पहचान ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले मनोज कुमार सेठ के रूप हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसने यूपी के मुख्यमंत्री की फर्जी मेल आईडी [email protected] बनाई थी। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में भी जुटी है कि आरोपित ने मुख्यमंत्री की फर्जी आईडी किस मससद से बनाई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…