रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड ने रविवार की शाम महात्मा गांधी की याद में शानदार प्रस्तुति दी। रायपुर के तेलीबांधा तालाब के किनारे गांधीजी की प्रिय धुनों को बजाया गया। इसमें से एक “अबाइड विथ मी” भी है।

आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने इस बार गणतंत्र दिवस की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से हटा दिया। आज शहीद दिवस पर गांधीजी को नमन करते हुए पुलिस बैंड ने प्रस्तुति दी। तेलीबांधा तालाब के किनारे पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति को लोगों द्वारा खूब सराहा। पुलिस बैंड ने अलग-अलग धुनों और भजन को बजाया गया।
आपको बता दें कि आज खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस बैंड की प्रस्तुति को लेकर ट्वीट किया था। आपको बता दें कि ये पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ, जब गांधीजी को स्मरण करते हुए इस तरह के धुन और भजन की प्रस्तुति दी गयी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…