सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की टीम से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। साथ ही नक्सली के शव को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है।

सुरक्षा बलों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। यह ऑपरेशन डीआरजी और कोबरा बटालियन 201 की तरफ से चलाया जा रहा था। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सुकमा एसपी सुनील शर्मा के अनुसार चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में सर्चिंग के लिए गई पुलिस टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ डीआरजी और कोबरा 201 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ हुई है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। बता दें कि यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित है।

बता दें कि जंगली और ग्रामीणों इलाकों में नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबल के जवान भी लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चलाते हैं। हाल के दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की गई हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर