स्वामी आत्मानन्द स्कूल में कोरोना विस्फोट, 8 छात्राएं मिली संक्रमित, 8 दिनों के लिए स्कूल हुआ बंद

टीआरपी डेस्क। बलरामपुर जिले के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। इस स्कूल के 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 8 छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं प्रशासन ने स्वामी आत्मानन्द स्कूल को 8 दिनों के लिए बंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अब स्कूल में ऑनलाइन माध्यमों से बच्चों की पढ़ाई होगी।

बता दें प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन अभी भी प्रदेश के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं। बीते दिनों सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय के छात्रों में 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 प्रदेश में 2373 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 1744 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 10 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर