कोरबा : जिले के वनाच्छादित क्षेत्र के आमाडांड गाँव से ग्रामीणों पर भालू के हमले की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के तीन ग्रामीण अपने परिवार में होने वाली शादी के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जंगल में गए थे। वे लकड़ी काट ही रहे थे इसी बीच अचानक झाड़ियों के बीच से दो भालू निकलकर उनके सामने आए गया। ग्रमीण भालूओं को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे लेकिन एक ग्रामीण भालू के लपेटे में आ गया और भालू ने उसके पैर के बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया। घायल ग्रामीण का नाम राधेलाल बताया जा रहा है।

घायल ग्रामीण – राधेलाल

राधेलाल को भालू के शिकंजें में देख उसके साथियों ने भालूओं पर टंगिया से हमला बोल दिया जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गए और किसी तरह राधेलाल की जान बच पाई। घटना के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। और घायल ग्रामीण को इलाज के लिए 112 की मदद से लेजाकर जिला अल्पताल में भर्ती किया गया। घायल राधेलाल ने बताया कि जंगल में एक भालू अपने बच्चे के साथ घूम रहा था। इसी दौरान संयोगवश उनका सामना हो गया और भालू उन पर झपट पड़ा। उसके दो दोस्तों ने हिम्मत दिखाई और टंगिए से भालू पर हमला कर दिया। तब जाकर उसकी जान बच सकी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर