कोरबा। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे है। कोरोना मामलों में आई गिरावट को देखते हुए प्रदेश के कोरबा जिले में होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूडकोर्ट जैसी खाने-पीने की चीजों की दुकानें और प्रतिष्ठान अब रात 12 बजे तक खुले रखने की अनुमति दे दी गई है। इसके चलते सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों से फूड डिलवरी भी अब से रात 12 बजे तक हो सकेगी।

बता दें कोरबा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण की दर धीमी पड़ने पर संशोधित आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार जिले में अब पुस्तकालय एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी प्रतिष्ठानों और पुस्तकालयों में आने-जाने वाले लोगों और विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…