उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए 3 फ़रवरी तक प्रत्याशियों के नामांकन किये जा सकते है
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए 3 फ़रवरी तक प्रत्याशियों के नामांकन किये जा सकते है

नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों के लिए 3 फ़रवरी तक प्रत्याशियों के नामांकन किये जा सकते है। लेकिन अब तक भाजपा और सपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जबकि लखनऊ की इन 9 सीटों के लिए बसपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

विशेषज्ञों की माने तो दोनों ही पार्टी एक-दूसरे के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार कर रही है। सपा और बीजेपी दोनों दलों में विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए दावेदारों की कमी नहीं है। लेकिन सामने वाली पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट के चलते दोनों ही पार्टियों ने अभी तक कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है।

बीजेपी के नाम है ज्यादा सीटें

2017 में लखनऊ के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 9 में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें से केवल एक सीट पर ही सपा ने कब्ज़ा किया था। लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर सभी सीटें बीजेपी के पास है। लखनऊ की ज्यादातर सीट भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है। लखनऊ के योगी कैबिनेट के तीन बड़े मंत्री आशुतोष टंडन, ब्रजेश पाठक और स्वाति सिंह राजधानी से विधायक हैं जबकि दिनेश शर्मा और मोहसिन रजा एमएलसी हैं।

इन दिग्गज दावेदारों के होते हुए भी भाजपा ने अपने नेताओं के लिस्ट को अभी तक फाइनल नहीं किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी लखनऊ में अपने कई मंत्रियों की सीटें बदल सकती है। बता दें कि, सपा ने लखनऊ की मोहनलालगंज और मलिहाबाद सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया है जबकि बीजेपी ने किसी भी सीट पर किसी के नाम की घोषणा नहीं की है।

इन 9 सीटों पर उतरेंगे दावेदार

लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब, सेंट्रल लखनऊ, नार्थ लखनऊ, पश्चिमी लखनऊ, पूर्वी लखनऊ, मलिहाबाद और सरोजनीनगर सीट है। बीजेपी और सपा दोनों ही पार्टियों से एक-एक सीट पर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर