मनरेगा में फर्जी मजदूरों को किया शामिल, रोजगार सहायक की गई नौकरी
मनरेगा में फर्जी मजदूरों को किया शामिल, रोजगार सहायक की गई नौकरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत घघरा में कार्यरत रोजगार सहायक (संविदा) जय सिंह आर्मो द्वारा फर्जी मस्टर रोल तैयार किये जाने की शिकायत सही साबित की गई, जिसके बाद उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

काम किया नहीं और बना दी हाजिरी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पेंड्रा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जियालाल आर्माे एवं मजदूरगण, ग्रामवासीगण, उप सरपंच तथा पंचगण एवं ग्राम पंचायत घघरा द्वारा इस मामले की शिकायत की गई थी। इसमें चार व्यक्तियों के 263 दिवस की फर्जी हाजिरी की राशि 49 हजार 831 रूपये का मस्टर रोल तैयार करने की शिकायत की जांच के लिए गठित जनपद स्तरीय जांच दल द्वारा सही पाया गया। ग्रामीणों से जानकारी मिली कि शिकायत में उल्लेखित 4 लोगो ने काम ही नहीं किया था।


शिकायत के संबंध में जय सिंह आर्मो द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं होने के कारण कार्यालय जिला पंचायत डीआरडीए के पत्र के आधार पर जय सिंह आर्माे की संविदा नौकरी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। आर्मो को निर्देशित किया गया है कि सभी शासकीय दस्तावेज संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को तीन दिन के भीतर सुपुर्द करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर