Source - Google

स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ष 2022 के लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड (World Breakthrough of the Year Award) के लिए 2020 टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम को चुना गया है। आवार्ड हेतु नामांकित कुल 6 खिलाड़ियों के नाम में नीरज का नाम भी शामिल है। अन्य नामांकित व्यक्तियों में एम्मा राडुकानु, डेनियल मेदवेदेव, पेड्रि, युलिमार रोजास, एरियन टिटमस शामिल हैं।

बता दें 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में उन्होंने इतिहास रचते हुए मेन्स जेवलीन थ्रो (Men’s javelin throw) में 87.58 मीटर भाला फेंककर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ओलंपियन बने, और स्वतंत्रता के बाद एथलेटिक्स में पहले भारतीय ओलंपिक पदक विजेता बने।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर