Source - Google

TRP डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 4 फरवरी को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरेंगे। बड़ी बात यह है कि इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। इसके लिए योगी गुरुवार तीन फरवरी को गोरखपुर आएंगे। वे योगी गुरुवार को 3.35 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे। अपने इस तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से कलक्ट्रेट में नामांकन भरने के बाद योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के लिए योगी के नाम की की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। वे गुरुवार को गोरखपुर क्लब में दोपहर के समय मतदाता जागरूकता सम्मेलन और प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम 5 फरवरी को डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। इसी दिन सुबह 9 बजे वे सिख समाज के लोगों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर