रायपुर। घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति डॉ. दीनानाथ तिवारी का निधन हो गया। उनके निधन पर राज्यपाल अनुसुईया उईके ने ट्वीट कर शोक जताया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा – योजना आयोग, भारत सरकार के सदस्य, विश्व प्रसिद्ध वन प्रबंधक व वैज्ञानिक, मध्यप्रदेश कैडर के अफसर, घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पूर्व कुलपति डॉ. दीनानाथ तिवारी जी का निधन प्रदेश और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने आगे लिखा ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान देवें व इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।आपने वानिकी व अन्य क्षेत्रों में जो विशिष्ट कार्य किये हैं, उसके लिए आपको सदैव याद किया जायेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…