नवा रायपुर के हजारों किसान बेरिकेटिंग को तोड़कर पहुंचे एयरपोर्ट, राहुल के जाने के मार्ग पर तैनात किये गए सैकड़ों जवान
नवा रायपुर के हजारों किसान बेरिकेटिंग को तोड़कर पहुंचे एयरपोर्ट, राहुल के जाने के मार्ग पर तैनात किये गए सैकड़ों जवान

रायपुर। नवा रायपुर के किसानों ने राहुल गांधी से मिलने का समय नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन की घोषणा के मुताबिक आज जमकर प्रदर्शन किया। लगभग 10 हजार की संख्या में किसान पुरुष-महिलाएं और बच्चे अपने गावों से निकल कर मुख्य मार्ग में पहुँच गए। इस दौरान इन्हें रोकने के लिए कयाबांधा में लगाए गए बैरिकेट को पार कर किसान एयरपोर्ट रोड पर निकल पड़े।

हजारों की संख्या में किसान एयरपोर्ट रोड पर बरोंदा तक पहुंच गए। यहां इन्हें एयरपोर्ट की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस ने तगड़ी बेरिकेटिंग की है, जिसे देखते हुए प्रदर्शनकारी ग्राम बरोंदा में एयरपोर्ट के बाउंड्री के पास एकत्र हो गए हैं। इनके द्वारा नारेबाजी करते हुए यहां प्रदर्शन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि नवा रायपुर के किसान सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई अपनी जमीनों के एवज में तय की गई शर्तों का पालन करने की मांग कर रहे हैं। सरकार के साथ इनकी एक दौर की वार्ता हो चुकी है, इस दौरान सरकार की ओर से विचार के लिए समय मांगा गया, मगर किसानों ने मांगे पूरी होने तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर