रायपुर। राज्य शासन द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीन संचालित शासकीय कृषि महाविद्यालय साजा मौहाभाठा का नामकरण कर दिया गया है। अब यह महाविद्यालय ‘‘स्व. कुमारी देवी चौबे स्मृति शासकीय कृषि महाविद्यालय साजा’’ के नाम से जाना जाएगा। इस आशय का आदेश मंत्रालय स्थित कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।


विदित हो की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से माता स्वर्गीय कुमारी देवी चौबे की स्मृति में नामकरण करने का मांग की थी। जिसे मंच के माध्यम से ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामकरण करने की घोषणा की थी। उक्त घोषणा के परिपालन में 24 दिसंबर को शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया था। जिस पर आज मुहर लग गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…