अब राजेश मूणत के खिलाफ टीआई और कॉन्स्टेबल ने की शिकायत, मूणत के मेडिकल में नहीं मिले चोट के निशान, रायपुर बंद का ऐलान वापस
अब राजेश मूणत के खिलाफ टीआई और कॉन्स्टेबल ने की शिकायत, मूणत के मेडिकल में नहीं मिले चोट के निशान, रायपुर बंद का ऐलान वापस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर पहुँचे हुए थे।

जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रखी थी। जिसकी सूचना मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करते हुए विरोध की रोका और इसी बीच दोनों पार्टी के नेताओ में झड़प हुई जिसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत इस मामले को सुलझाने पहुंचे थे।

इस दौरान मूणत की राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बहस हुई। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है, सभी कार्यकर्ता विधानसभा थाने की ओर घेराव के लिए निकल पड़े हैं। बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वीआईपी रोड पर जमकर बवाल किया और चक्का जाम किया किया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर