रायपुर : भारत की स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर छत्तीसगढ़ में 2 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। CMO ने अपने ट्वीट में कहा कि “मुख्यमंत्री ने भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे समारोह में 2 दिन तक किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं करने का आदेश दिया है। भारत सरकार द्वारा दो दिवस (6 एवं 07 फरवरी 2022) का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। राजकीय शोक के कारण राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।”

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीेएम भूपेश बघेल ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि “आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन बेहद दुःखद व सम्पूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके द्वारा गाए गीत सदा लोगों के दिलों में रहेंगे। उनके निधन से भारत ने आज एक रत्न खो दिया है।”

उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सुश्री लता मंगेशकर जी के गाये मधुर गीत हमेशा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। उनकी आवाज़ ही उनकी पहचान है, जो कभी खो नहीं सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री लता मंगेशकर जी ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए, उनके निधन से भारत ने आज एक रत्न खो दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर