भाजपा के दिग्गज नेताओं के खिलाफ बोधघाट थाने में रेलवे पुलिस ने दर्ज कराई शिकायत

टीआरपी डेस्क। रेलवे आवासीय कॉलोनी में अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा करने वालों को हटाने की कार्रवाई का मामला थाने पहुंच चुका है। रेलवे पुलिस ने बोधघाट थाने में इसकी शिकायत करते हुए विवाद में शामिल भाजपा नेताओं की पहचान भी बताई है।

रेलवे पुलिस ने शिकायत में कहा है कि रेलवे के स्थानीय कार्यालय (वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य) पहुंचे भाजपाइयों ने रेलवे के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही रेलवे द्वारा अतिक्रमण के सर्वेक्षण के लिए गठित टीम के एक सदस्य के साथ कुछ भाजपाइयों ने धक्कामुक्की की।

इसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव समेत कई भाजपा नेताओं के खिलाफ बोधघाट थाना, जगदलपुर में रेलवे पुलिस ने शिकायत की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर