रायपुर : छत्तीसगढ़ में गर्म हवा और धूप ने सभी को परेशान कर दिया है। इस भीषण गर्मी के बीच कल से प्रदेश में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 मई को मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलेगी।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कल (22 मई) से लू चलेगी। मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में ग्रीष्म लहर की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग रायपुर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, बलौदाबाजार, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर में अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है। निचे लिंक पर क्लिक कर देखिये मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया सुझाव-