रायपुर : रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे प्रदेश की राजधानी के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे रिजर्वेशन के ऑफिस में आग लग गई। रात में कार्यालय बंद था जिसके कारण लोगों को आग लगने की पता देर से चल पाया। आग लगने की वजह से कार्यालय से धुआ निकलने लगा जिसे देखकर लोगों ने इस बात की सूचना GRP को दी। GRP ने घटना की सूचना त्तकाल फायर ब्रिगेड को दी और आनन फानन में आरक्षण कार्यालय को खुलवाया। तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं।

लेकिन जीआरपी की सूचना पर दो दमकल वाहन जल्द ही पहुंच गए और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। रेल्वे के आरक्षण विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही। आग लगने की इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ हालाँकि इस आग में आरक्षण काउंटर पर कागजात और आरक्षण फार्म के साथ साथ पुराने महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर