Breaking : राजेश मूणत ने मारपीट का वीडियो किया जारी, कहा – “मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ़ है !”
रायपुर : प्रदेश में मचे सियासी बवाल में नया दावपेंच सामने आया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गृह मंत्री पर पलटवार करते हुए उनके साथ हुई मारपीट का वीडियो जारी किया है। मूणत ने ट्वीटर के माध्यम से यह वीडियो सार्वजनिक किया है। वीडियो में पूर्व मंत्री मूणत “हाथ नहीं लगाना…, हाथ नहीं लगाना…” कहते नजर आ रहे हैं। गृह मंत्री को टैग करते हुए मूणत ने ट्वीट किया है कि “मेरा कातिल ही, मेरा मुंसिफ है. क्या मेरे हक में फैसला देगा? सत्ताधीश आप, सरकार आपकी, पुलिस भी आपकी, गुंडे भी आपके!”
मामला गरमाने के बाद से मूणत लगातार ट्वीटर पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे अपना पक्ष रखने के लिए ट्वीटर का प्रयोग एक सशक्त माध्यम के रुप में कर रहे हैं। आज दोपहर ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “भाजपा केवल एक पार्टी नहीं है, यह हमारा परिवार है। इस परिवार के हक की हर लड़ाई में हम सब एक हैं एक रहेंगें। मेरे सभी वरिष्ठ नेतृत्व कर्ताओं का मैं हृदय से सम्मान एवं आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने कार्यकर्ताओं के हक की इस लड़ाई में हमारा साथ दिया। भारतीय जनता पार्टी अपने निर्माण के समय से ही विपक्ष की दमदार भूमिका निभाने में महारत रखती है। हमें अपने हर एक कार्यकर्ता पर गर्व है हम उनकी हक और सम्मान के लिए सदैव सड़क से सदन तक लड़ाई लड़तें रहेंगें। आप सभी पदाधिकारी बंधुओं एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार…”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…