Source - Google

TRP डेस्क : कर्नाटक में हिज़ाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने छात्रों और कॉलेजों से शांति बनाये रखने की अपील की है। फिर भी यह मामला दिन-प्रतिदिन यह विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस बढ़ते विवाद के बीच कर्नाटक में बड़ा फैसला सामने आया है। कर्नाटक के सभी हाईस्कूल और कॉलेजों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होने कहा कि “मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है।”

इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कर्नाटक हिजाब विवाद पर कहा कि “सभी छात्रों को स्कूल/प्रशासन द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना होगा। राज्य में कानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। हमें यह देखने की जरूरत है कि ये लोग कौन हैं जो छात्रों को भड़का रहे हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर