कह दूँ तुम्हें,,,,या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है? प्रोपोज़ डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार
कह दूँ तुम्हें,,,,या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है? प्रोपोज़ डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार

टीआरपी डेस्क। वैलेंटाइन वीक का आगाज हो चूका है। पहले दिन रोज़ डे मनाने के बाद आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रोपोज़ डे के रूप में मनाया जाता है। 8 फ़रवरी यानी आज के दिन का हर कोई इंतजार करता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जो अपनी अपने चाहने वालों से अपने प्यार का इज़हार करने का इंतज़ार कर रहे हो।

रोज़ डे पर आपने अपने चाहने वालों को रोज़ गिफ्ट जरूर किया ही होगा। अब समय है, अपने प्यार का इज़हार करने का, अपने चाहने वालों को यह बताने का कि आप उनको कितना प्यार करते हो।

कह दूँ तुम्हें,,,,या चुप रहूं, दिल में मेरे आज क्या है? प्रोपोज़ डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार

वैसे तो किसी से अपनी दिल की बात कहने का एक अलग महत्व होता है, और अगर मौका प्रोपोज़ डे का हो तो वो पल और भी यादगार बन जाता है। आज हम आपको प्रोपोज़ डे का महत्व बताएंगे। इसके आलावा आज हम आपको अपने प्यार का इज़हार करने के लिए कुछ आसान तरीके भी बताने वाले है।

कई बार ऐसा होता है कि आपको सामने वाले से अपने दिल की बात कहने का मौका मिलता है पर आप कह नहीं पाते हैं। तो आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले है जिससे आपको सामने वाले व्यक्ति को प्रपोज करने में हेल्प मिलेगी।

मनाना है प्रोपोज़ डे को खास, तो रखें इन बातों का ध्यान

1- किसी लड़की से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो ध्यान रखें कि भले ही वह लड़की कितनी भी माॅडर्न क्यों न हो लेकिन दिल से भारतीय है। इसलिए प्रपोज करते समय धैर्य रखें।

2- जिसे आप प्रपोज करने वाले हैं, उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जान लेना चाहिए।

3-अगर किसी से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो पहले ये पता कर लें कि वह किसी अन्य के साथ पहले से तो रिलेशनशिप में नहीं है। यह भी पता कर लें कि कहीं वह किसी और को तो पसंद नहीं करती।

4- इश्क का इजहार करते समय आपको अपनी मोहब्बत का विश्वास दिलाने के लिए बड़ी बड़ी बातें करने की जरूरत नहीं। उन्हें अपने व्यवहार से महसूस कराएं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं।

5- प्यार-मोहब्बत एक या दो साल की भावना नहीं होती। जो प्यार में होता है वह जीवन भर का साथ चाहता है। उन्हें महसूस कराएं कि आप जिसे पसंद करते हैं उनके परिवार के बारे में भी जानना चाहते हैं और अपने परिवार से भी उन्हें मिलाना चाहते हैं। ताकि वह इस रिश्ते के प्रति आपकी गंभीरता को समझें।

6- प्रपोज करने से पहले उन्हें अक्सर महसूस कराएं कि वह आपके जीवन में खास जगह रखती हैं। वह आपके लिए दूसरों से अलग हैं।

7- प्यार का इजहार करने से पहले आप उनके दोस्तों के साथ भी दोस्ती करें। इससे आपको अपने पार्टनर के बारे में अधिक जानने को मिलेगा।

8- प्यार का इजहार करते समय अपनी भावनाएं पब्लिक करने से पहले अपने पार्टनर की भावनाओं को समझें। यह जानने का प्रयास करें कि सबके सामने आपके इजहार करने पर उनका क्या रिएक्शन हो सकता है।

9- किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो याद रखें कि ये आपकी और उनके जीवन का बड़ा दिन है। ऐसे में अच्छे से तैयार होकर मिलें।

10- अपने इश्क का इजहार अलग तरीके से करने की कोशिश करें। प्रपोज करने के लिए दूसरों से अलग कोई क्रिएटिव आइडिया सोचें ताकि आपका पार्टनर इम्प्रेस हो जाएं और वह यह प्रपोजल जीवन भर याद रखें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर