रायपुर : रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे प्रदेश की राजधानी के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे रिजर्वेशन के ऑफिस में आग लग गई। रात में कार्यालय बंद था जिसके कारण लोगों को आग लगने की पता देर से चल पाया। आग लगने की वजह से कार्यालय से धुआ निकलने लगा जिसे देखकर लोगों ने इस बात की सूचना GRP को दी। GRP ने घटना की सूचना त्तकाल फायर ब्रिगेड को दी और आनन फानन में आरक्षण कार्यालय को खुलवाया। तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

शुरुआती तौर पर कहा जा रहा था कि यह आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगालने से इस बात पर से पर्दा हटा कि वह आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं थी। बल्कि एक चोर चोरी की नियत से आरक्षण कार्यालय में घुसा था और चोरी करने के बाद वह वहाँ आग लगाकर वहाँ से फरार हो गया। चोर ने आरपीएफ और जीआरपी को चकमा देकर इस वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोर रात 12.30 भवन में घुसा जिसके बाद तकरीबन दो घंटे चोर आरक्षण केन्द्र में रहा और यहाँ वहाँ उथल-पुथल मचाता रहा और इसके बाद स्टोर रूम में आग लगाकर निकल गया। इस दौरान चोर अपने साथ तीन कंप्यूटर ले उड़ा। आग लगने के कारण लगभग सालभर के रिजर्वेशन चार्ट व फार्म जलकर खाक हो गए। बता दें स्टोर रूम के ऊपर ही रेल यात्रियों का विश्रामगृह है, जिस समय आग लगी थी उस समय ऊपर कमरे में चार से पांच यात्री सो रहे थे। आगजनी के बाद यात्री घबरा गए। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने यात्रियों को बाहर निकाला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर