टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं-12वीं के सेकंड टर्म परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार CBSE के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के अनुसार 26 अप्रैल से 10वीं-12वीं की सेकंड टर्म की परीक्षाएं शुरू होने वाली है।

बता दें की 10वीं-12वीं की ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर संचालित की जाएंगी। फिलहाल इस मामले में केंद्रीय बोर्ड ने डेटशीट जारी नहीं की है। लेकिन जल्द की कर देने की खबर सामने आ रही है।
बता दें कि सेकंड टर्म परीक्षा में छात्रों से Objective और Subjective दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे। जबकि फर्स्ट टर्म पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव या बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…