TRP डेस्क : हिमाचल प्रदेश में मनाली लेह राजमार्ग पर मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित से शुरु होकर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के पास तक जाने वाली 9.02 लंबी अटल सुरंग (Atal Tunnel) का नाम अब वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। र्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा अटल टनल को आधिकारिक तौर पर “10,000 फीट से ऊपर स्थित दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग” के रूप में प्रमाणित किया गया है। इसके लिए सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation – BRO) को सम्मानित किया गया है। BRO की ओर से महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्राप्त किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर