देखें ऑस्कर के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस में ये कलाकार हुए नॉमिनेट

लॉस एंजिल्स। Oscars 2022 Nominations ऑस्कर अवॉर्ड हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है, जिसका हर साल सिनेमाप्रेमी इंतजार करते हैं और इस साल भी ऐसा ही हुआ है। Oscar Award Cine Award 94वें एनुअल अकेडमी अवॉर्ड 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में होगा। लेकिन इससे पहले फैंस की नजर नॉमिनेशन पर है। नॉमिनेशन के ऐलान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो गया है।

ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया है। होस्ट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने नॉमिनेशन का ऐलान किया। ऑस्कर की रेस में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस जैसी कैटेगरी शुमार है।

देखें लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर:
कायरन हिंड्स (बेलफास्ट), ट्रॉय कोत्सुर (CODA), जेसी पेलेमन्स (द पावर ऑफ द डॉग), जेके सीमन्स (बीइंग द रिकार्डोस), कोडी स्मिट- मैकफी (द पावर ऑफ द डॉग)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस:
जेसी बकले (द लॉस्ट डॉटर), एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी), जूडी डेंच (बेलफास्ट), किर्स्टन डंस्ट (द पावर ऑफ द डॉग), आंजन्यू एलिस (किंग रिचर्ड)

बेस्ट फिल्म:
बेलफास्ट, कोडा, डोन्ट लुक अप, ड्राइव माय कार, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, नाइटमेयर ऐले, द पावर ऑफ द डॉग, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट डायरेक्टर:
पॉल थॉमस एंडरसन (लीकोरिस पिज्जा), केनेथ ब्रनाघ (बेलफास्ट), जैन कैंपियन (द पावर ऑफ द डॉग), स्टीवन स्पीलबर्ग (वेस्ट साइड स्टोरी), रुसुके हमागुची (ड्राइव माय कार)

बेस्ट एक्ट्रेस:
जेसिका चैस्टेन (द आईस ऑफ टैमी फाय), ओलिविया कोलमैन (द लॉस्ट डॉटर), पेनेलोपे क्रूज (पैरेलल मदर), क्रिस्टन स्टीवर्ट (स्पेंसर)

बेस्ट एक्टर
एंड्रयू गारफील्ड (टिक टिक… बूम), विल स्मिथ (किंग रिचर्ड), बेनेडिक्ट कम्बरबैच (द पावर ऑफ डॉग), डेंजल वाशिंगटन (द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ), जेवियर बार्डेम (बीइंग द रिकॉर्डोस)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट)
ऑडिबल, लीड मी होम, द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल , थ्री सॉन्ग्स फॉर बेनाजीर, वेन वी वर बुल्लीज

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म
एस्केंशन, एटीका, फ्ली, समर ऑफ सोल, राइटिंग विद फायर

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
किंग रिचर्ज, एनकांटो, बेलफास्ट, नो टाइम टू डाई, फोर गुड डेज

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
एनकांटो, फ्ली, लूका, द मिशेल वर्सेज मशीन, राया एंड द लास्ट ड्रेगन

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले
कोडा, ड्राइव माय कार, ड्यून, द लोस्ट डॉटर, द पॉवर ऑफ डॉग

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
डोंट लुक अप, ड्यून, एनकांटो, पैरेलल मदर, द पावर ऑफ डॉग

बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म
ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
डोंट लुक अप, ड्यून, एनकांटो, पैरेलल मदर, द पावर ऑफ गॉड

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट
अला काचूः टेक एंड रन, द ड्रेस, द लॉन्ग गुडबाय, ऑन माय माइंड, प्लीज होल्ड

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म
अफेयर ऑफ द आर्ट, बेस्टिया बॉक्सबैलेट, रॉबिन रॉबिन, द विंडशिल्ड वाइपर

बेस्ट साउंड
बेलफास्ट, ड्यून, नो टाइम टू डाई, द पावर ऑफ द डॉग, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन
ड्यून, नाइटमेयर ऐले, द पावर ऑफ द डॉग, द ट्रेडेजी ऑफ मैकबेथ, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
ड्यून (ग्रेग फ़्रैसर), नाइटमेयर ऐले, द पॉवर ऑफ द डॉग, द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट मेकअप और हेयर
कमिंग टू अमेरिका, हाउस ऑफ गुच्ची, क्रूएला, ड्यून, द आईज ऑफ टैमी फाय

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
क्रूएला, सायरानो, ड्यून, नाइटमेयर ऐले, वेस्ट साइड स्टोरी

बेस्ट फिल्म एडिटिंग
डोंट लुक अप, ड्यून, किंग रिचर्ड, द पावर ऑफ डॉग, टिक टिक… बूम

बेस्ट विजुअल इफेक्ट
ड्यून, फ्री गाय, शांग-ची एंड द लीजेंट ऑफ द टेन रिंग्स, नो टाइम टू डाई, स्पाइडरमैन: नो वे होम