BIG NEWS : दो महीने पहले नान से हटाए गए अमृत विकास टोपनो को मिला यह नया प्रभार, देखें आदेश
BIG NEWS : दो महीने पहले नान से हटाए गए अमृत विकास टोपनो को मिला यह नया प्रभार, देखें आदेश

रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत विकास टोपनो, उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन विभाग को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने नौकरी छोड़ने की पेशकश कर दी है। बताया जा रहा है योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप सचिव अमृत विकास टोपनो ने मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा भेजा है। टोपनो को पिछले सप्ताह ही नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक पद से हटाकर योजना विभाग में भेजा गया था।

मूल रूप से झारखंड के रहने वाले अमृत विकास टोपनो 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक थे। सरकार ने 27 नवम्बर को एक आदेश जारी कर उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम (NAN) से हटा दिया। उन्हें योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

इससे पहले टोपनो नान के महाप्रबंधक पद के साथ संस्कृति विभाग के संचालक का प्रभार भी देख चुके है। नान से हटने के बाद ही उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है। इसकी वजह से मंत्रालय में चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है, टोपनो ने इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण बताए हैं। हालांकि इसको ब्यूरोक्रेसी के विवाद के तौर पर भी देखा जा रहा है। सरकार ने अभी अफसर का इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर