TRP डेस्क : भारतीय रेलवे ने 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में पका हुआ खाना परोसने का फैसला लिया है। यह फैसला यात्रियों का परेशानी को देखते हुए लिया गया है। बता दें कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए ट्रेनों मे पका हुआ भोजन परोसना बंद किया था जिसके बाद दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में रेडी टू ईट भोजन उपलब्ध कराना शुरु किया लेकिन अब 14 फरवरी से पूरे देश के अंदर सभी ट्रेनें जिनमें पेंट्री कार है उन सभी में पका हुआ खाना उपलब्ध उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि 21 दिसंबर 2021 से देश की 30% ट्रेनों में पके हुए खाने की उपलब्धता बहाल कर दी गई थी। और 22 जनवरी को यह सुविधा 80% ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की गई थी। जिसके बाद अब 14 फरवरी से पके हुए भोजन की सुविधा को सभी ट्रेनों में शुरु करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद भी ट्रेनों में रेडी टू ईट खाने की सुविधा जारी रखी जएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर