बस्तर पुलिस का अभियान ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ : लोगों के गुमे हुए 15 लाख के मोबाइल लौटाए पुलिस ने
बस्तर पुलिस का अभियान ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’ : लोगों के गुमे हुए 15 लाख के मोबाइल लौटाए पुलिस ने

जगदलपुर। आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक ओर आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आम जनता से समन्वय स्थापित कर बेहतर पुलिसिंग का कार्य भी जारी है। पुलिस ने यहां से गुम या चोरी गए लाखों के मोबाइल सेट बरामद करके वापस उनके मालिकों तक पहुँचाया।

बस्तर जिले के सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुमने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिन पर आईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल की पतासाजी के लिए उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर गुम मोबाईल की तलाशी के लिए ‘‘टेक बैक योर प्रॉपर्टी’’ नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है है।

136 मोबाइल सेट किये गए बरामद

इस अभियान अंतर्गत सायबर सेल द्वारा 136 मोबाईल सेलफोन अलग-अलग जगहों से बरामद किये गए और इन मोबाईल को आज शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर विधिवत् सुपुर्दनामे पर दिया गया। सुपुर्दनामा पर दिये गये मोबाईल की अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से अधिक है। गौरतलब है कि पूर्व में भी बस्तर पुलिस द्वारा 520 नग गुम मोबाईल को ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामें पर दिया गया था।
गुम हुए मोबाइल सेट्स बरामद करने में उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक मौसम गुप्ता, लोमश दीवान, सगरो सलाम, प्रतिभा शोरी,आरक्षक धर्मेन्द्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साबड़े, रवि बघेल की अहम भूमिका रही।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर