नेशनल डेस्क। देश में पिछले एक सप्ताह से कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता दिख रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 34,113 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 20 फीसदी कम हैं।

इस दौरान 346 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 4.78 लाख (4,78,882) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4.16 करोड़ हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई है।
वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। इसके को देखते हुए प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं । कल रविवार को प्रदेश में कुल 579 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 860 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। आज प्रदेश में 5 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…