टीआरपी डेस्क। वैलेंटाइन डे शायरी मुख्य बातें वैलेंटाइन वीक प्यार को समर्पित हफ्ता होता है। यही वजह है की वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए खास होता है । इस खास दिन के लिए हम आपके लिए प्यार भरी रोमांटिक शायरियां लेकर आए है। जिससे आप अपने पार्टनर को मुबारकबाद भेज सकते हैं।

इन खूबसूरत संदेश,शायरियों को , आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं
- एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - यूं हर पल सताया न कीजिए,
यूं हमारे दिल को तड़पाया न कीजिए,
क्या पता कल हम हों न हों इस जहां में,
यूं नजर हमसे आप चुराया न कीजिए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - हमनें सुना है की इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - कभी हंसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या ना चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - बैठा के सामने जी भर के दीदार करना,
एक रोज बांहों में भरके प्यार करना,
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना,
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना।
हैप्पी वेलेंटाइन डे। - यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day 2022 - यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा !
Happy Valentine day - किसी का यह सोच कर साथ ना छोड़ना,
की उसके पास कुछ नहीं तुम्हें देने के लिए,
बस यह सोच कर साथ निभाना की उसके पास,
कुछ नहीं तुम्हारे सिवा खोने के लिए !
वैलेंटाइन डे की शुभकामनायें - दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !
Happy Valentine 2022 - हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की। - चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें ! - एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine Day 2022 - शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते। - प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हीरा है जो बिकता नहीं - दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था ! - अगर बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फुल उसके हाथ में भी खुशबु छोड़ देते हैं,\
जो इसे मसल कर फैंक देते हैं !
Happy Valentine Day 2022 - हर फूल की अजब कहानी है,
चुप रहना भी प्यार की निशानी है,
कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी,
क्यों दर्द का एहेसास है,
लगता है दिल का कोई टुकडा,
आज भी उसके पास है !
Happy Valentine Day
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…