रायपुर : नवा रायपुर विकास प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांग को लेकर गठित उच्च स्तरीय समीति की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है। ज्ञात हो कि मंत्री रविन्द्र चौबे इस समीति के अध्यक्ष हैं। इस बैठक में नई राजधानी प्रभावित किसान समीति के द्वरा 31.12.2021 को सौपे गये मांग पत्र पर चर्चा तथा कार्यवाही अनुशंसित करनें हेतु कार्यवाई की जाएगी। यह बैठक 14.02.2022 दिन सोमवार को शाम 06:00 बजे मंत्रालय स्थित कक्ष क्रमांक एम 3-01 तृतीय तल में होगा। इस बैठक में नई राजधानी प्रभावित किसान समीति के अध्यक्ष अपने सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ उपस्थित रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर