स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के साथ भारत में ही होने जा रहे मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव किया है। नई शेड्यूल के अनुसार अब श्रीलंकाई टीम भारत में पहले टी20 सीरीज खेलेगी। जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे। बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा, टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होना है। जबकि अगले दो मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का हिस्सा होगी। पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।

यह है नया शेड्यूल

  • T-20 पहला मुकाबला – 24 फरवरी को लखनऊ में
  • T-20 दूसरा मुकाबला – 26 फरवरी को धर्मशाला में
  • T-20 तीसरा मुकाबला – 27 फरवरी को धर्मशाला में
  • पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च मोहाली में
  • दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च बेंगलुरु‌ में (यह मुकाबला डे-नाईट होगा)

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर