नेशनल डेस्क। आज मोदी कैबिनेट की अहम् बैठक होने की संभावना जताई जा रही है। एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ली जा सकती है। दरअसल, ANI ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ दिनों पहले भी कैबिनेट की बैठक हुई है जिसमें भारत और नेपाल के बीच धारचूला में महाकाली नदी पर पुल के निर्माण के लिए एमओयू को मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही इस कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच हुए समझौते पर भी मुहर लगाई थी।
इसके आलावा पिछले बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्पेन के बीच सीमा शुल्क मामलों में सहयोग के लिए हुए एमओयू पर को भी स्वीकृति दी थी। जबकि इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते में हुई कैबिनेट बैठक में देश की 15-18 वर्ष की आयु के आबादी के लिए टीकाकरण अभियान को मंजूरी दी गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…