TRP डेस्क : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के घर घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित उनकी कोठी में एक व्यक्ति ने घुसपैठ की कोशिश की है। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही समय पर उसे रोककर हिरासत में ले लिया है। और फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी व्यक्ति पूछताछ कर रही है। व्यक्ति ने कार लेकर अजित डोभाल की कोठी में घुसने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार, पकड़े जाने के बाद आरोपी कुछ-कुछ बड़बड़ा रहा था। वह कह रहा था कि उसके शरीर पर किसी ने कोई चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में उसके शरीर पर कोई चिप नहीं पाया गया। आरोपी व्यक्ति कर्नाटक बेंगलोर का रहने वाला बताया जा रहा है। व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल उसे लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय ले गई है। जहाँ आरोपी व्यक्ति से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। वह किराए की कार चला रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर