‘हल वालों’ की समस्या का निकला हल !

रायपुर : नई राजधानी प्रभावित 27 गावों के किसान विगत 44 दिनों से नवा रायपुर के एनआरडीए ऑफिस के सामने अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मांगों मे से 8 मांगों पर सरकार और किसानों के बीच सहमति बन गई है। जिसके बाद कल 17 फरवरी को जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक आयोजित है। संभावनाएं हैं कि कल इस बैठक में आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया जा सकता है।

बता दें यह सहमति छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडलीय उप समिति जिसमें जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और नगरिय निकाय मंत्री शिव डहरिया सदस्य हैं उनके और किसानों बीच चर्चा में बनी है। मंत्री समूह का आरोप है कि भाजपा सरकार के पाप की सजा हमें भुगतनी पड़ रही है लेकिन हम किसानों का अहित नहीं होने देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर