बड़ी खबर : चार दिन बाद स्थगित हुई तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनहित को देखते हुए लिया गया फैसला
बड़ी खबर : चार दिन बाद स्थगित हुई तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनहित को देखते हुए लिया गया फैसला

रायगढ़। पिछले चार दिनों से तहसीलदारों की कलमबंद हड़ताल चल रही थी। जो जनता के हित को देखते हुए स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले रायगढ़ तहसील कार्यालय में घुसकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लिपिक व भृत्य के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद कोरबा जिला सहित पूरे प्रदेश के सभी तहसीलदार समेत राजस्व कर्मी कलमबंद हड़ताल पर चले गए थे। जिसके बाद राजस्व संबंधित सभी तरह के कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से तहसीलदार जो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे अब वह स्थगित कर दिया गया है। हड़ताल से जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए चौथे दिन यानी शुक्रवार को तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया है। बता दें कि प्रदेशभर के तहसीलदार तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे थे।

पहली मांग : आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर थी, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। मामले के एक आरोपी की गिरफ़्तारी बाकी है।

दूसरी मांग : सुरक्षा को लेकर एक-चार के सुरक्षा की मांग थी, जिसके बाद सभी कलेक्टरों को आदेश दिया गया और एक- चार की सुरक्षा मुहैया कराई गई।

तीसरी मांग : ये है कि ऐसा मामला दोबारा न हों।

बड़ी खबर : चार दिन बाद स्थगित हुई तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जनहित को देखते हुए लिया गया फैसला

वहीं संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने बताया कि सुरक्षा संबंधी, आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पूरी हुई है। हालांकि कुछ मांगें अभी पूरी नहीं हुई है, यदि सभी मांग पूरी नहीं होती तो फिर से हड़ताल करने पर मजबूर होंगे। जनहित को ध्यान में रखते हुए अभी हड़ताल स्थगित की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर