Corona Updates : एक दिन में कल के मुकाबले 500 से ज्यादा नए मामले! बीते 24 घंटे में मिले 2364 नए केस, 10 मरीज की हुई मौत
Corona Updates : एक दिन में कल के मुकाबले 500 से ज्यादा नए मामले! बीते 24 घंटे में मिले 2364 नए केस, 10 मरीज की हुई मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। आज फिर से प्रदेश में नए संक्रमितों कि संख्या 400 से कम रही। शुक्रवार को प्रदेश में 392 कोरोना के नए मामले सामने आए, जिनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 41, धमतरी में 37, राजनांदगाँव में 78, और बलरामपुर में 34 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। कोरोना से प्रदेश में 3 लोगों की जान भी चली गई।

छत्तीसगढ़ में इस महामारी से अब तक 14,021 लोगों की जान जा चुकी है। आज राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 3856 है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 49 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। जबकि 540 लोगों ने घरों में आइसोलेसन पूरा किया। अब तक 11,30,216 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये हैं जिलावार आंकड़े –

Image

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर