रायपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति नियुक्ति को लेकर उठ रही मांग के बीच छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का बड़ा बयान सामने आया है। उनहोंने स्थानीय कुलपति की नियुक्ति के संबंध में कहा है कि “संविधान ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए राज्यपाल को कुलाधिपति बनाया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि विश्वविद्यालय राजनीती करने की जगह न बनें और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता बनी रहे। शिक्षा में सुधार हो और छात्रों को अच्छा भविष्य मिले। उन्होंने कहा कि कुलपति किस नियुक्त करना है.. ये राज्यपाल का विशेषाधिकार है।”

बता दें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर काफी विवाद चल रहा है। विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में बुधवार को राजभवन भी पहुँचे थे, यहाँ भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मांग पूरी न होने पर विश्वविद्यालय में काम बंद करके प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद गुरुवार को विश्वविद्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन और प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए विश्वविद्यालय में यही मांग उठाई गई थी। ऐसे समय में राज्यपाल का ऐसा बयान आना बड़ी खबर मानी जा रही है।

रायपुर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मेंं स्थानीय कुलपति की मांग

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर