Breaking News: मध्यप्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ से सीखेगी शराब की ब्रिक्री बढ़ाने का तरीका

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ सरकार की नई शराब नीति की चर्चा पूरे देश में है। इससे प्रभावित होकर अब पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी शराब की बिक्री बढ़ाई जा सकेगी। शराब की बिक्री बढ़ाने में छत्तीसगढ़ पड़ोसी राज्य की मदद करेगा।

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार को भूपेश बघेल सरकार की नई शराब नीति (New Liquor Policy) काफी अच्छी लगी है। यही वजह है कि राज्य की तरह ही एमपी में भी शराब खरीदने और बेचने को लेकर नई नीति लागू की जा सकती है। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव के प्रस्ताव के बाद 24 फरवरी को छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार नई शराब नीति को लेकर पड़ोसी राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद मांगी है। भूपेश बघेल सरकार ने शराब बेचने को लेकर कई नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना महामारी में राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री भी शुरू की गई है। यही वजह है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की नई शराब नीति के चर्चे हो रहे हैं। अब मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री 12 हजार करोड़ से 15000 करोड़ रु. करने की तैयारी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप पर