नेशनल डेस्क। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी सुरक्षा दी है। मिली सूचना के अनुसार अब कुमार विश्वास सीआरपीएफ के जवानों से घिरे नजर आएँगे। सूत्रों के मुताबिक IB (Intelligence Bureau) की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने यह निर्णय लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुमार कवि विश्वास के हालही में दिए बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा दी जा सकती है।
बता दें कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले AAP (आम आदमी पार्टी) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई दावे किये थे। जिससे सियासी गलियारों में तहलका मच गया है। दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था इन आरोपों के बाद अब उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर धमकियां दे रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…