समाजसेवी संस्थाओं ने जिला न्यायलय परिसर का किया कायाकल्प, राजधानी को स्वच्छ-सुन्दर बनाने का उठाया है बीड़ा
समाजसेवी संस्थाओं ने जिला न्यायलय परिसर का किया कायाकल्प, राजधानी को स्वच्छ-सुन्दर बनाने का उठाया है बीड़ा

रायपुर। राजधानी में अनेक समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर रायपुर को स्वच्छ बनाने के साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दे रहे है। इसी कड़ी में इस ग्रुप के सदस्यों ने रायपुर ज़िला न्यायलय के परिसर के पार्किंग औरनोटरी हॉल में दीवाल पर पेंटिग बनाने के साथ पौधे लगाकर कर उसे सुंदर स्वरुप देने का प्रयास किया।

दीवारों को गन्दा करने वालो को दिया संदेश

जिला न्यायलय परिसर में प्रशासन और कोर्ट प्रबंधन द्वारा बार-बार सफ़ाई करने के बाद भी लोग दीवारों पर थूकने के साथ ही कचरा फेंक कर जगह-जगह गन्दगी कर देते हैं, उसकी भी सफाई कर पौधों के गमले लगाकर आकर्षक बनाया गया। इस सफाई अभियान में रायपुर अवेंजर्स के साथ आभाष, मानवता के लिए आशा, अमानत, सरस गुलाब, तेजस्विनी फाउंडेशन सहित 24 समाजसेवी संस्थाएं शामिल हैं, जो राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर योजनाबद्ध तरीके से दीवारों पर पेंट बनाकर, सवच्छता सम्बन्धी स्लोगन लिखकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इन संस्थाओं ने मिलकर इसी तरह सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य स्थानों को स्वच्छ- सुन्दर बनाने का कार्य कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर