कुलपति का पद बना राजनीति का अखाड़ा, राज्यपाल ने अपना विशेषाधिकार बताया.. तो सीएम ने कहा- राजनीति न करें राज्यपाल...
कुलपति का पद बना राजनीति का अखाड़ा, राज्यपाल ने अपना विशेषाधिकार बताया.. तो सीएम ने कहा- राजनीति न करें राज्यपाल...

रायपुर। इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति की मांग का मुद्दा गहराता जा रहा है। इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री और राज्यपाल आमने-सामने आ गए हैं। एक दिन पूर्व ही राज्यपाल ने अपने बयान में कहा था कि कुलपति की नियुक्ति का विशेषाधिकार उनका है है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्यपाल को जो करना है करें, मगर वे इसमें राजनीति ना करें। उन्होंने स्थानीय कुलपति की मांग का समर्थन किया।

अधिकांश कुलपति एक ही समाज के – उइके

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस मुद्दे पर कहा था कि कुलपति की नियुक्ति राज्यपाल का संवैधानिक अधिकार है। योग्य कुलपति के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान उन्होंने एक नया मुद्दा छेड़ते हुए कहा कि राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में अधिकांश में एक ही समाज के कुलपति हैं। क्या और किसी समाज के लोगों को मौका नहीं मिलना चाहिए ?
देखें वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर