रायपुर क्वींस क्लब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बहुचर्चित क्वींस क्लब ऑफ इंडिया को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने क्लब की याचिका को स्वीकार कर तत्काल पूरे क्लब का सील खोलने का आदेश दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किये जाने पर SDM, तहसीलदार और तेलीबांधा पुलिस ने क्लब को कर दिया था सील। प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ क्वींस क्लब ऑफ इंडिया ने याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट से मिली राहत के बाद सितंबर 2020 से ही बंद पड़े क्लब अब एक बार फिर से गुलजार हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान देर रात तक शराब परोसे जाने और मारपीट के बाद गोली चलने की घटना के बाद से ही क्वींन्स क्लब विवादों में रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर