तीसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, जानिए UP में कहां कितने पड़े वोट...
तीसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, जानिए UP में कहां कितने पड़े वोट...

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से शाम 5 बजे तक के आंकड़े भी जारी कर दिये गए हैं। आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में शाम पांच बजे तक करीब 57.58 प्रतिशत और पंजाब में 63.44% वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग की तरफ से फाइनल डाटा बाद में जारी किया जाएगा। तीसरे चरण में कुल 627 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें 97 महिला प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और छह बजे तक चला। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में हाथरस में 59.00 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11 प्रतिशत, एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.80, फर्रुखाबाद में 54. 55, कन्नौज में 60.28, इटावा में 58.35, औरैया में 57.55, कानपुर देहात में 58.48, कानपुर नगर में 50.76, जालौन में 53.84, झांसी में 57.71, ललितपुर में 67.38, हमीरपुर में 57.90 और महोबा में औसतन 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर