ऑफलाइन 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
ऑफलाइन 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई

नेशनल डेस्क। देश भर में कोरोना के मामलों को लगातार गिरावट आ रही है जिसके कारण सभी राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का ऐलान किया गया है। लेकिन देशभर में 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट कल (बुधवार) सुनवाई करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार याचिका में सभी राज्य बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की गई है।

बता दें आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा की वह बुधवार को CBSE और अन्य कई बोर्डों द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं-12वीं के लिए ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं न कराने की मांग पर सुनवाई की जाएगी।

जस्टिस एएम खानविल्कर (AM Khanwilkar) की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका की अग्रिम प्रति केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के स्थायी वकील और अन्य संबंधित प्रतिवादियों को दे दी जाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर