बलौदा बाजार। जनदर्शन के दौरान एक युवक द्वारा जहर खा लिए जाने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। युवक का नाम रोशन मानिकपुरी बताया गया है, जो बिलाईगढ़ ब्लॉक के गाड़ापाली का रहने वाला है।

जानकारी मिली है कि अपनी समस्या के निराकरण के लिए युवक ने आवेदन किया था, जिसका कोई हल नहीं होने से दुखी युवक ने कलेक्टर के जनदर्शन में जहर खा लिया। युवक द्वारा जहर का सेवन करने की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…