रविंद्र चौबे
Suspense Remains On The Reservation Bill -मंत्री चौबे बोले लीगल ओपिनियन में तीन-तीन दिन लगना चिंतनीय

रायपुर : NRDA प्रभावित किसानों के बढ़ते आंदोलन के बीच प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। रविन्द्र चौबे का कहना है कि “किसान नेता राकेश टिकैत हमारे मित्र हैं।” दरअसल नई राजधानी प्रभावित किसान प्रतिनिधि अध्यक्ष रूपेन चंद्राकर और सचिव कामता प्रसाद रात्रे ने राकेश टिकैत से कल दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात में किसान प्रतिनिधियों ने राकेश टिकैत से आग्रह किया कि वे NRDA प्रभावित किसानों के समर्थन में रायपुर आएँ। जिसपर राकेश टिकैत ने कहा था कि “आप इसी तरह डटे रहें। और मैं स्वयं वहाँ आकर धरना करुंगा।”

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि केश टिकैत हमारे मित्र हैं। चौबे ने आगे कहा कि “हमारे द्वारा किसानों की 6 मांगें मान ली गई हैं। और बाकि मांगों पर कानूनी सलाह ली जा रही है।” वहीं दूसरी ओर किसान प्रतिनिधि रूपेन चंद्राकर का कहना है कि “यह 6 मांगें 12वीं बैठक में पहले ही मान ली गईं थीं। वर्तमान में सरकार ने कुछ नया नहीं किया। बल्कि किसानों की मुख्य मांगों को सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर