रायपुर : प्रदेश के आकांक्षी जिलों में केंद्रीय मंत्री का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार 21 अप्रैल को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजधानी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में ही उच्च अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों संबंधी समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे में प्रदेशवासियों को करोड़ों के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और ओवरब्रिज जैसी सौगात मिलेंगी। जिनका शिलान्यास स्वयं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

यह होगा केंद्रीय मंत्री के प्रवास का शेड्यूल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे सड़क मार्ग के द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां ऑडिटोरियम में प्रदेश के कई परियोजनाओं के आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे वे उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश में हो रहे निर्माण कार्य और आने वाली योजनाओं के संबंध में बैठक करेंगे। बैठक के बाद भोजन करने के पश्चात वे दोपहर 2:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट की ओर रवाना होंगे जहां से 2:45 बजे विशेष विमान से नागपुर की ओर रवाना हो जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर